बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
नगर थाना क्षेत्र के लाल बाजार स्थित विशाल स्पोर्ट्स के गोदाम,जो छोटे भाई का है,उसमें बड़े भाई ने गोदाम में रात्रि के समय लूट ,डकैती करके कब्जा जमा लिया है,घटना का सारा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,घटना को अंजाम देने में बड़े भाई विशाल कुमार और उनके कुछ रिश्तेदार व कर्मचारी सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे हैं,विदित हो कि विशाल स्पोर्ट्स शॉप के संचालक ,विकास कुमार, पिता ,भरत जयसवाल के गोदाम में चोरी और कब्जे का मामला सामने आया है ,इसको बड़े भाई ने छोटे भाई के गोदाम पर ऐसा काम किया है।