प्रधान सम्पादक : सुनिल गिरि
मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग के माध्यम से सरकार को राजस्व में घाटा होने को लेकर बिजली विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है। प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के पास 2 माह से लेकर 3 माह तक का बिजली बिल बकाया है। बार-बार मीटर रीडरो द्वारा उन बिजली उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है लेकिन लोग बिजली बिल जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। जिसको लेकर बिजली विभाग ने कमर कसते हुए सख्त रवैया अपनाते हुए बिजली कनेक्शन काटने का निर्णय लिया है। मैनाटांड़ के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि जो लोग अपना बिजली बिल समय से जमा नहीं करेंगे वैसे लोगों का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को भी लिखा जाएगा। अजीत कुमार ने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए एक माह का समय दिया गया है अगर एक माह के अंदर लोग अपना बिजली बिल जमा नहीं करते हैं तो करवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।