बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
देश में 12-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन अगले महीने शुरू हो जाएगा,कैडिला हेल्थकेयर अगले महीने से बच्चों की वैक्सीन जायकोव-डी लॉन्च कर देगी। इसके इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने पिछले महीने मंजूरी दे दी थी,जायडस कैडिला अक्टूबर से हर महीने1 करोड़ डोज बनाना शुरू कर देगी,इस वैक्सीन का डोज बन जाने से बच्चों में होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकता है,जिस प्रकार युवाओं, बड़े बुजुर्गों के लिए वैक्सीन लगा है ,इसी तरह छोटे बच्चों के लिए भी टीका लगाने का कार्यक्रम केंद्र सरकार के द्वारा तय कर दिया गया है।