बेतिया नगर निगम के पार्षदगण बोर्ड 30 सितंबर को भंग होने के बाद विकास का कामऔरुध होने की संभावना व्यक्त

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

बेतिया नगर निगम का पार्षदगणों के बोर्ड की कार्यक्षमता30 सितंबर21कोभंग हो जाने के कारण शहर के39 वार्डों के विकास का कार्य लगभग ठप पड़ जाने की समभावना व्यक्त की जा रही है,बेतिया नगर निगम को बिहार सरकार के नगर एवं आवास विभाग के द्वारा घोषित,बेतिया नगर निगम होने के बाद 6 महीने के अंदर में चुनाव नहीं कराने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है ,बिहार निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट आदेश दिया है कि बेतिया नगर निगम को 30 सितंबर के बाद भंग कर दी जाएगी,इसके साथ ही इनके नगर पार्षदों की सभी तरह के विकास के कार्यों परअंकुश लग जाएगा,नगर निगम के वार्ड की सफाई व्यवस्था जारी रहेगी,इन सभी कार्यों की देखभाल नगर आयुक्त करेंगे,जिन कार्यों की वर्क आर्डर पूर्व से निकल चुकी है,वह काम होता रहेगा,इसमें किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी,बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त,लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि पूर्व की भांति बेतिया शहर के सभी 39 वार्डों में सफाई व्यवस्था चलती रहेगी,बेतिया नगर निगम के कार्यालिये काम पूर्व की भांति होती रहेगी,बेतिया नगर निगम में 39वार्डों में से 3 वार्डों के वार्ड आयुक्त के मृत्यु हो जाने के कारण सभी वार्ड की सफाई,नाला उड़ाई की जिम्मेवारी बेतिया नगर निगम के नगर आयुक्त पर रहेगी,सभी कार्यों का निष्पादन पूर्व की भांति होती रहेगी,बेतिया नगर निगम के क्षेत्रों का परिसीमन होने के बाद कितने वार्ड बन सकते हैं ,जिनमें चुनाव कराने की संभावना होगी, परिसीमन के बाद वार्डों के मानचित्र का पूरा विवरण प्रकाशित किया जाएगा,जिस पर वार्ड के लोगों के द्वारा आपत्ति के बाद उसका निराकरण होने के पश्चात वार्डों की संख्या के बारे में घोषणा की जाएगी,इसीके आधार पर इन सभी वार्डों में चुनाव की प्रक्रिया चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद शुरू हो जाएगी, अब देखना यह होगा कि बिहार चुनाव आयोग बेतिया नगर निगम के चुनाव कराने की तिथि कब घोषित करती है,यह आने वाला समय ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *