हत्यारे की तलाश में जुटी चौतरवा थाना की पुलिसबेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल छठीया घाट के पश्चिम मठीया सरेह मे घास काटने गई महिला की गला काट कर निर्मम हत्या पड़ोसी द्वारा कर दिया गया है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मृत महिला तारा देवी उम्र करीब पचास वर्ष पति बेचू यादव लक्ष्मिपुर मठीया सरेह मे अपने दो बेटीयो के साथ रुपा कुमारी उम्र करीब पंद्रह वर्ष, पुजा कुमारी उम्र करीब तेरह वर्ष के साथ घास काटने के लिए गई थी उसी दौरान उसके पड़ोसी ने हमला कर दिया। मृत महिला के पुत्री पुजा उमरी और रुपा कुमारी ने बताया कि हमारे सामने मेरे पड़ोसी मोतीलाल यादव पिता चंद्रिका यादव ने धारदार हथियार से मेरी माँ का गला काट दिया।मौके पर पहुँची चौतरवा व नदी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। चौतरवा थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता और नदी थानाध्यक्ष प्रभात शमीर ने संयुक्त रूप से बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा घटना के कारणों की तलाश की जा रही है। वही मृत महिला के पति ने बताया कि मेरे ही पड़ोसी ने मेरी पत्नी की हत्या मेरे बेटी के सामने किया है। मृत महिला को पांच बच्चे हैं। दो बेटा संजीत उम्र करीब आठ वर्ष रंजीत का उम्र करीब छः वर्ष और ममता की उम्र करीब एग्यारह वर्ष लोगों ने बताया। वही चौतरवा थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने बताया कि मौखिक रूप से कथित हत्या के आरोपी की तालाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा थाना को लिखित आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।