बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
जिले के अंतर्गत विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के लिए आकर्षक पंडालों का बनना शुरू हो गया है शारदीय नवरात्र शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गया है इसके लिए सभी पूजा समितियों के सदस्य अपनी बैठक करना शुरू कर दिए हैं बैठक में लिए निर्णय के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में के लोगों से इसके लिए चंदा लेना भी शुरू कर दिया है पूजा समितियों के सदस्यों ने संवाददाताओं को बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा कोरोना महामारी को देखते हुए पंडालों की आकार प्रकार छोटे साइज का बनाया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं के लिए कोई दिक्कत नहीं हो और श्रद्धालु सभी पंडालों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर पूजा-अर्चना कर सकें पूजा पंडालों को आकर्षक बनाने को ध्यान में रखते हुए पूर्णा महामारी का भी ख्याल रखा जाएगा इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना अनिवार्य होगा, बहुत सी पूजा समितियों के सदस्यों ने संवाददाता को बताया कि इस वर्ष भी पूर्व के वर्षों की भांति मुजफ्फरपुर के मूर्तिकारों को बेतिया में बुलाकर भगवान के सुंदर मूर्तियों के निर्माण कराने का काम किया जाएगा,इसके अलावा भव्य गेट, आकर्षक पंडाल को सुसज्जित ढंग से सजाया जाएगा इसमें लाइट व साउंड की बेहतर व्यवस्था की जाएगी, इस वर्ष ओं मूविंग शो का आयोजन नहीं होगा केवल आवाज के सहारे महिषासुर वध का कार्यक्रम चलेगा,पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा,इसके लिए चारों तरफ से बैरिकेटिंग की जाएगी,जिससे महिला व पुरुष श्रद्धालुओं को आने और जाने का अलग-अलग रास्ता बना कर आसानी दी जाएगी, सभी पूजा पंडालों में सुबह से लेकर शाम तक हो भजन कीर्तन मां भगवती के गीतों का श्रवण किया जाएगा।