बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
कालीबाग ओ पी थाना क्षेत्र अंतर्गत ,बसंत टोला जोकहा रोड स्थित,मोहम्मद अयूब के घर से चोरों ने सात लाख रुपए नगद के साथ लड़की की शादी में देने के लिए5 लाख का जेवरात को चोरों ने चोरी करके चंपत हो गए, संबंध में संवाददाता को पता चला है कि कारणवश किसी कारणवश घर के सभी लोग अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे,जब 1 दिन बाद घर वापस आए तो घर की खिड़की टूटी हुई थी, जब घर में दाखिल हुए तो पता चला कि घर से सभी सामानों सहित सात लाख नगद व 5 लाख का जेवरात की चोरी हो गई है। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच,जांच में जुट गई है,अब देखना यह होगा कि पुलिस इस चोरी किए गए नगद व जेवरातों की वापसी करा पाती है या नहीं ,इसकेअलावा चोरों को पकड़ पाती है या नहीं,यह आने वाला समय ही बताएगा,अभी तो इस घर के लोगों की स्थिति चोरी होने के कारण खस्ताहाल है, है,इनलागों के लिएअब अपनी लड़की की शादी समय पर करना कैसे संभव हो पाएगा,यह आने वाला समय ही तय कर पाएगा।