बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
जिले के नौतन प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,उमेश कुमार के द्वारा बोर्ड पर गणित का सूत्र गलत लिखकर वर्ग में छात्राओं को पढ़ाने पर आपत्ति जताई गई है,शिक्षक एवं छात्राएं ने इस गणित के सूत्र को गलत लिखने पर पदाधिकारी को अधूरी जानकारी की संज्ञा दी है,गणित का सूत्र गलत लिखने पर छात्राओं के बीच शिक्षा पदाधिकारी के प्रति रोष व्याप्त है,शिक्षकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड शिक्षाअधिकारी, उमेश कुमार की अधूरी जानकारी छात्राओं के लिए घातक सिद्ध होगी ,ऐसा लगता है कि शिक्षा पदाधिकारी को शायद गणित सूत्र याद नहीं रहा था, तभी जाकर इस तरह की गलती छात्राओं के बीच वर्ग में बोर्ड पर लिखकर ऐसा हुआ है ,जो नहीं होना चाहिए था,अगर जानकारी में कमी थी तो बोर्ड पर छात्राओं के बीच इसे दूसरे विषय की जानकारी देनी चाहिए थी,न कि गणित के सूत्र की,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,नौतन,उमेश कुमार को आगे से इस बात का ख्याल रखना होगा कि जिस बात की जानकारी नहीं हो,उसको वर्ग में छात्राओं के सामने बोर्ड पर गलत अंकित नहीं करना चाहिए।