संपादक:- म0 मंजर आलम
बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के मधुआ पंचायत के नहवा पर एक बीडीसी प्रत्याशी के बैनर तले बार बालाओं द्वारा नृत करते हुए एक विडियो वायरल हो रहा है।जिसको जांच में आचारसंहिता के उलंघन मानते हुए बीडीसी प्रत्यासी पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।मिलीजानकारी के मुताबिक विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर नृत्य करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। नृत्य करती बार बालाओं के पीछे भावी बीडीसी प्रत्याशी विजय सिंह चंदेल उर्फ विजया सिंह का बैनर नजर आ रहा है। जो आचारसंहिता के उलंघन मानते हुए धनहा थाना कांड संख्या 158/21 दर्ज किया गया है।इस संबंध में पूछने पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश भूषण ने बताया कि वायरल किये गए वीडियो की जांच की गई जिसमे विडीओ जाच में सत्य पाया गया। वही पुलिस निरीक्षक शशिशेखर चौहान ने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा लिखित दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर कार्यवाई की जा रही हैं।