भाजपा कार्यकर्ताओं ने प0 चम्पारण बेतिया जिला के बगहा में मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिवस

संपादक:- म0 मंजर आलम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बगहा अनुमंडल के बिभिन्न क्षेत्रों में हुआ आयोजनप0 चम्पारण बेतिया जिला अंतर्गत बगहा। बगहा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत राज्यसभा सांसद व बगहा विधायक ने हर्सोल्लास के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71वां जनदिवस मनाया।वही इस अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित सेवा और समर्पण कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी बगहा पुलिस जिला ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। भाजपा के बगहा पुलिस जिला के जिलाध्यक्ष सह विधायक राम सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हूए बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरे देश में भाजपा की ओर से 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक ‘ सेवा और समर्पण कार्यक्रम’ मना रहा है।जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री की लम्बी उम्र की कामना करते हुए बगहा में बहुत सारे कार्यक्रम किए जा रहें हैं।प्रधानमंत्री का जन्मदिवस 17 सितंबर है जिसके उपलक्ष्य में चंडी स्थान मन्दिर परिसर में पूजा अर्चना,बगहा अनुमंडलीय अस्पताल और पी एच सी बगहा 2 में फल वितरण,डी एम एकेडमी स्थित कोविड मेगा वैक्सिनेसन सेंटर पर टीका लेने वाले लोगों का स्वागतकर प्रधानमंत्री को निः शुल्क टीका उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया गया। वहीं भाजपा जिला कार्यालय में चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन एवं प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पर केक काटकर उनके लंबी उम्र की कामना करते हुए शुभकामना संदेश दिया गया, इसके साथ ही कैलशवा बाबा के मठ पर संत महात्माओं को अंग वस्त्र से भी सम्मानित किया गया है।विधायक ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित दुर्गा मंदिर और सीताराम आश्रम, जोड़ा मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। वही इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा,जिला प्रभारी आनंद सिंह, मनोज कुमार सिंह, भूपेंद्र तिवारी, रतेन्द्र कुमार, तिवारी, रितु जायसवाल, दीपू तिवारी, पंकज झुनझुनवाला, हृदयानंद दूबे, विजय साहू, अनिल यादव, धनंजय यादव, ओमनिधि वस्त, शैलेश दुबे, मनकेश्वर दुबे, सुजीत चौरसिया, चंद्र भूषण सिंह, उमेश सिंह,समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *