सड़क निर्माण में विधायक और ठेकेदार के बीच फसी जनता:- मुकेश यादव

संपादक:- म0 मंजर आलम

बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के मनुवापुल से नवलपुर सड़क का निर्माण कार्य सीघ्र चालू कराने को लेकर तथा सरकार के विरोध और हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर स्थानिय विधायक के अनुपस्थिति को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में हल्ला बोल आक्रोश मार्च चमईनिया चौक से योगापट्टी प्रखंड मुख्यालय तक दिनांक 21/09/2021 समय 11 बजे दिन में निकाला जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के युवा जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि बिना संघर्ष के कोई सरकार काम करने वाली नहीं है। आये दिन इस क्षेत्र की जनता को काफी परशानियों का सामना करना पड़ता हैं। और बरसात के दिनों में जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है जिस कारण स्थानीय जनता में इतना आक्रोश हो गया है कि वह भी इस आक्रोश मार्च मे शामिल होने के लिए तैयार हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *