प्रधान सम्पादक :- सुनिल गिरि
इसुआपुर। इसुआपुर के डटरापुरसौली पंचायत में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसमें डेढ दर्जन से अधिक फर्जी मनरेगा मजदूरों के नाम पर 3 लाख रुपये से भी ज्यादा की अवैध निकासी हो चूकी है । ये मामला तुल पकङता जा रहा है । वहीं शुक्रवार को डटरापुरसौली निवासी प्रकाश दूबे उर्फ चंदन दूबे के लिखित शिकायत पर जिले से गठित जाँच टीम ने जाँच किया । वहीं लिखित शिकायत में आरोप है की पंचायत रोजगार सेवक इकबाल जफर के साथ पूर्व प्रमुख पति अजय राय द्वारा मनरेगा में दर्जनों फर्जी नाम जोड़कर लाखों रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है । वहीं जाँच टीम द्वारा फर्जी मनरेगा मजदूर प्रमोद ओझा, उमानाथ ओझा, आशुतोष ओझा, मुकेश ओझा, धीरज ओझा, प्रकाश ओझा, नीतेश ओझा, प्रदीप ओझा, निकेश ओझा, अजीत ओझा, मनीन्द्रनाथ ओझा, अभिनव ओझा समेत दर्जनों नामों के फर्जी मजदूरों की जाँच की गई । वहीं लिखित आरोप में पंचायत रोजगार सचिव व पूर्व प्रमुख पति अजय राय द्वारा आधा दर्जन से अधिक योजनाओं पर बिना कार्य कराये राशि की निकासी कर ली गई है । जिसमें 1. डटरा दक्षिण टोला पावर हाऊस के सामने से दरोगा राय के घर तक सङक में मिट्टीकरण का कार्य – राशि – 4 लाख पचास हजार। 2. दरवाँ पूरब टोला मजार के पीछे से डटरा चेमनी तक सङक में मिट्टीकरण- राशि- 4 लाख पचासी हजार । 3. ग्राम प्यारेपुर उत्क्रमित मध्य विधालय परिसर में मिट्टी भराई कार्य- राशि- 4 लाख 60 हजार । 4. डटरा दक्षिण यादव टोला प्राथमिक विधालय परिसर में मिट्टी भराई कार्य राशि- 3 लाख 71 हजार । 5. दरवाँ उर्दू मध्य विधालय प्रांगण में मिट्टी भराई का कार्य – राशि- 3 लाख 80 हजार । 6. दरवाँ पूरब टोला में लालबहादूर कुशवाहा के घर से अदालत मियाँ के घर तक सङक में मिट्टी भराई का कार्य – राशि- 4 लाख 88 हजार । 7. ग्राम दरवाँ में शिव ब्यास के घर से पोखरा होते हुये संतुलाल मियाँ के खेत तक सङक में मिट्टीकरण राशि- 4 लाख 80 हजार व डटरापुरसौली पंचायत की योजना को सहवाँ पंचायत के गाँव में रघुनाथ राय विधा राय के घर के सामने से श्रीकृष्णा राय के घर के सामने तक सङक में मिट्टी व इट्टीकरण का कार्य अवैध रुप से कराया गया है सभी योजनाओं पर बिना कार्य कराये राशि की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है । वहीं जिले से आयी जाँच टीम द्वारा दिन भर पंचायत की इन सभी योजनाओं की गहराई से जाँच पङताल की। वहीं जाँच के दौरान बङे पैमाने पर धांधली की आशंका जताई जा रही है । शिकायतकर्ता का आरोप है की पंचायत रोजगार सेवक व पूर्व प्रमुख पति अजय राय द्वारा बिना योजनाओं को कराये लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा योजनाओं पर राशि का उठाव कर लिया है और धरातल पर कोई कार्य नही कराया गया है । पंचायत के दो दर्जन से अधिक लोगों के नाम पर पशु शेड व कैटल शेड बनाने के नाम पर भी राशि का उठाव किया गया है । वहीं जाँच टीम को अजय राय ने दिघभ्रमित कर डटरा उत्तर यादव टोला में ओझा व भूमिहार लोगों के होने की बात बतायी