प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नवभारत मेला का हुआ आयोजन

संपादक-: म0 मंजर आलम

बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी 71वीं जन्मदिन के अवसर पर सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत नवभारत मेला का आयोजन महाराजा पुस्तकालय बेतिया में किया गया। इस मेला का उद्घाटन माननीय बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री माननीय श्री नारायण प्रसाद जी ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के 71वें जन्मोत्सव पर आज युवा मोर्चा द्वारा नव भारत मेला का आयोजन कारना अनुकरणीय है।इस मेला के माध्यम से उनके 20 वर्ष देश की सेवा में किये गए कार्यो एवं उनके बचपन से जुड़ी यादो को प्रदर्शित की गई है।भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ़ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन जो 17 सितंबर को पड़ता है वह दिन है जिसे हम सेवा प्रदान करने में बिताते हैं। 7 अक्टूबर, जिस दिन उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।वह हमें हमारे देश और इसके लोगों की सेवा के लिए उनके पूर्ण समर्पण की याद दिलाता है। एक गुणवत्ता यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के इन 20 वर्षों की एक विशेषता रही है। और आज इस विशेषता को पार्टी ने 20 दिन अलग-अलग कार्यकर्मो के माध्यम से दिखाएगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पाटी के जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह, पन्नालाल साह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रतीक एडविन, युवा मोर्चा जिला महामंत्री चुन्नू श्रीवास्तव, अर्जुन भारतीय, जिला उपाध्यक्ष मंगलम गुप्ता अभिषेक यदुवंशी, जिला मंत्री राजन पासवान, रुपेश सिंह एवं जिला कार्य समिति के सभी सदस्य एवं सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *