प्रधान सम्पादक :- सुनिल गिरि
शराब के नशे में पुरुषोत्तमपुर चौक पर शोर मचाना एक शराबी के लिए महंगा पड़ गया। बताते चलें कि शुक्रवार की रात 11 बजे के करीब एक व्यक्ति पुरुषोत्तमपुर चौक पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुरुषोत्तमपुर थाने को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि चनपटिया थाना के चनपटिया निवासी हीरालाल शर्मा के पुत्र रविकांत शर्मा को गिरफ्तार कर मद्य निषेध के अंतर्गत कांड दर्ज कर शनिवार को बेतिया जेल भेज दिया गया।