संपादक :- म0 मंजर आलम
चौतरवा संवाददाता की रिपोर्ट
बगहा/चौतरवा। शिल्प के देवता विश्वकर्मा जी की पूजा पूरे क्षेत्र में शुक्रवार को श्रद्धा, भक्ति, व उल्लास के साथ किया गया। सुबह से ही दोपहर तक लगातार बारिश के बावजूद भक्तों को बारिश में भीगने की फिक्र नहीं थी। रिमझिम फुहार में उत्साहित भक्त एक दूसरे के पूजा पांडाल में भगवान विश्वकर्मा के दर्शन व पूजा के लिए जा रहे थे। विद्युत उपशक्तिकेन्द्र चौतरवा,सभी मोबाइल टॉवर, हार्डवेयर के दुकानों व विभिन्न वाहनों के मालिकों द्वारा भगवान विश्वकर्मा की भव्य पूजा की गई। क्षेत्र के इंगलिशिया,परसौनी, सिसवा वसंतपुर, चौतरवा, पतिलार,रतवल,मेहुड़ा,सिंगाड़ी, पिपरिया,बड़गांव समेत दर्जनों गांवों के चौक व चौराहों पर विश्वकर्मा पूजा करने की खबर है। लगगभग डेढ़ साल बाद किसी पूजा उत्सव पर लोग इतने उत्साहित नजर आए। वहीं लंबे अंतराल के बाद प्रशासन के तरफ से कोई प्रतिबंध नहीं दिखा। पहली बार एन एच 727 पर यात्री वाहनों की संख्या में कोई कमी नहीं देखी गई। पूजा पाठ करने के बाद लोग निजी वाहनों के साथ भी सड़कों पर दिखाई दिए।