पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर दर्जनों प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए भरा पर्चा

नरकटियागंज से मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नरकटियागंज प्रखंड में शुक्रवार को बारिस के बीच विभिन्न पदों के लिए लोगो ने नामंकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड के सभी 27 पंचायतों के लिए विभिन्न पदों हेतु आए हुए प्रत्याशी और उनके समर्थक की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में मनवापरसी से शान्ती देवी,भसुरारी पंचायत से शमशुन नेशा,बारवा बरौली से शकीला खातून,मधु देवी सुगौली पंचायत,मुकेश मिश्रा डुमरिया पंचायत के साथ अन्य ने पर्चा दाखिल किया।  जबकि वार्ड सदस्य के लिए राजपुर तुमकड़िया पंचायत से वार्ड 6 के लिए महगुब अंसारी, भसुरारी पंचायत के वार्ड संख्या 2 से ऐनुल नेशा,बीनवलिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 से

आसमिना खातून,शेराहवा पंचायत के निवर्तमान उपमुखिया दीनानाथ कुशवाहा ने वार्ड सदस्य, शिकारपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 से भोला पासवान के साथ अन्य ने पर्चा दाखिल किया।मानवापरसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शांति देवी के साथ उनके समर्थक मोहम्मद आलमगीर,मोहम्मद

मुजम्मिल हुसैन,तबरेज आलम,कुर्तु लैन ने जमकर उत्साह बढ़ाया है.शान्ति देवी के नामांकन के बाद उनके सहयोगियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर एवं मिठाइयां बांटकर स्वागत किया।इस दौरान मनवा परसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ने जीत के बाद चौमुखी विकास का वादा किया।वही निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी शकीला खातून ने बताया कि मैंने पंचायत में विकास की है आगे जो शेष बचे है उन्हें पूरा करने की काम करुंगी.डुमरिया पंचायत से मुखिया

प्रत्याशी मुकेश मिश्रा ने कहा कि इस पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है नल जल के साथ के सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर नही है.अगर लोगो का समर्थन मिलेगा तो विकास की गंगा बहेगी और पंचायत में स्थिति में सुधार आएगी.भशुरारी की मुखिया प्रत्याशी शमशुन नेशा ने बताया कि वार्ड में जैसे विकास की गई है अगर लोगो का सपोर्ट मीलेगी पंचायत में सुधार होगी औऱ अधूरे विकास को  पूर्ण की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *