संपादक:- म0 मंजर आलम
सुधा की दोनों किडनी फेल है।पति अपना एक किडनी देने को है तैयार बावजूद आर्थिक सहायता की है दरकार।
चौतरवा संवाददाता की रिपोर्ट
बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के सलाहा बरियरवा पंचायत के बरियरवा गांव निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा की पत्नी की दोनों किडनी फेल हो चुकी है। पति अपना एक किडनी देने को है,तैयार परंतु उसे बदलने के लिए भारी राशि की है दरकार। शुक्रवार को वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार बीमार सुधा का हाल जानने बरियरवा गांव पहुंचे।सुधा को देखकर उनके पति को ढाढ़स बंधाया कि किडनी बदलने में जो खर्च आएगा उसकी चिंता नहीं करें।इलाज में जो खर्च आएगा उंसमें सहयोग करने को वे तैयार हैं। उन्होंने तत्काल आर्थिक मदद करने के लिए बैंक एकाउंट नंबर लिया। साथ ही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे पीड़ित व्यक्ति को सभी लोग नैतिकता के आधार पर अवश्य मदद करें।
- सबकी दुआ व सहायता से सुधा को निश्चित रूप से बचाया जा सकता है। बता दें कि इसके पूर्व बगहा विधायक राम सिंह,कॉंग्रेस पार्टी के युवा नेता जय सिंह ,समेत दर्जनों गण्यमान लोग आर्थिक सहायता कर चुके हैं। इसमें पंचायत के निवर्तमान मुखिया अमरेश्वर सिंह,बरियरवा निवासी अमित कुमार वर्मा, करजनिया निवासी रौंशन तिवारी समेत भावी मुखिया व जिला परिषद प्रत्याशी हैं।वही ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि शीघ्र ही दिल्ली जाने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।