संपादक – म0 मंजर आलम
एसपी के आदेश पर हुई छापेमारी में हथियार के साथ एक गिरफ्तार
बगहा। बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव में विश्वकर्मा पूजा के दिन अपने वाहनों और हथियारों के पूजा के दौरान एक व्यक्ति को फोटो खींचने के बाद उसे वायरल करना पड़ा महंगा।मामला धनहा थाना क्षेत्र की है जहां विश्वकर्मा पूजा के दिन एक अनोखा मामला प्रकाश में आया है।विश्वकर्मा पूजा के दौरान धनहा के पिपरपाती गांव में सिप्पू सिंह अपने चार हथियारों को रखकर बकायदे पंडित के द्वारा उन हथियारों का पूजा कराया जा रहा था।युवक ने अपने अवैध हथियारों पर लड्डू चढ़ाए और हथियारों की कई तस्वीरें खींची और फिर उत्साह दिखाते हुए उन हथियारों की पूजा का फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर वायरल कर दिया। इसके बाद विश्वकर्मा पूजा पर खुलेआम लाइसेंसी हथियार के साथ अवैध आर्म्स की पूजा करने वाले आरोपी का फोटो काफी वायरल हो गया।जिसकी शिकायत मिलने के तत्काल बाद बगहा एसपी किरण कुमार जाधव ने धनहा थाना को कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया। एसपी के आदेश के बाद धनहा पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही शुरू करते हुए छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जिसमें पुलिस को एक हथियार का लाइसेंस मिला। वही इस मामले में धनहा इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर सिप्पु सिंह के घर से फोटो में दिख रहा वायरल हथियार बरामद कर लिया है। पुलिस की जांच में आरोपी के पास एक हथियार का लाइसेंस मिला है।हालांकि इसकी आड़ में कई अवैध आर्म्स रखने की बात सामने आई है।साथ ही पुलिस द्वारा अन्य हथियारों के बारे में गहन पूर्वक पूछताछ जारी है।