बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया प्रशासन ने खगड़िया के रहने वाले कुमरबाग में सेल के स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मी,चंद्रशेखर पासवान,उम्र 45 वर्ष को करोंना से मृत बताकर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया। कोरोना से मृत्यु होने पर मिलने वाली मुवाएजा के लिए कोविन पोर्टल पर उनका डिटेल्स भी डाल दिया गया है। जबकि चंदसेखर पासवान जीवित है,तथा वह अपने परिवार के साथ बेतिया के छावनी मुहल्लेह में रह रहे हैं,इस मामले में डी एम कुंदन कुमार ने जीएमसीएच के प्रचार्य,अधीक्षक,उपाधीक्षक, व मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष को पत्र जारी कर कारवाई का निर्देश दिया है,इस संबंध ने संवाददाता को पता चला है कि चंद्रशेखर पासवान को कोरोना हुआ था,जिससे वह पॉजिटिव हो गए थे,इलाज के बाद वह निगेटिव होकर घर चले गए थे,मगर कॉविन पोर्टल पर उनको मृत दिखाकर,मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया,वस्तुस्थिति की जानकारी ,बेतिया अंचलाधिकारी के द्वारा सत्यापित करने पर, चंद्रशेखर पासवान ने बताया कि मैं अभी जीवित हुं,तभी जाकर इसका पर्दाफाश हुआ,जिसपर जिला पदाधिकारी द्वारा करवाई की गई है।