नरकटियागंज से मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नरकटियागंज प्रखंड में गुरुवार को सुबह सात बजे से ही गहमा गहमी रही।नरकटियागंज प्रखंड मुख्यालय में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का अलग ही नजारा दिखा। नामांकन के पहले दिन प्रखंड के सभी 27 पंचायतों के लिए विभिन्न पदों हेतु आए हुए प्रत्याशी और उनके समर्थक की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन दाखिल करने वाले मुखिया पद के लिए 61 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है,मुखिया पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में हरसरी पुरैनिया से अजित कुमार दुबे उर्फ बाला दुबे, भसुरारी पंचायत से अजबुन नेशा,धूमनगर पंचायत से आयशा खातून, केशरिया पंचायत से गौरव गुंजन,केहुनिय पंचायत से निवर्तमान मुखिया रेणु देवी के साथ अन्य ने पर्चा दाखिल किया।
पंचायत समिति सदस्य के लिए बनवरिया पंचायत के क्षेत्र संख्या 12 से निवर्तमान प्रमुख सुशीला देवी के साथ अन्य ने पर्चा दाखिल की जबकि वार्ड सदस्य के लिए राजपुर तुमकड़िया पंचायत से वार्ड 6 के लिए इम्तियाज आलम के साथ अन्य पर्चा दाखिल किया। जबकि सरपंच पद के लिए मीरा देवी धूमनगर पंचायत,ददन मिश्र हरसरी पुरैनिया से सरपंच पद के लिए पर्चा भरा है.इस बार वार्ड सदस्यों के नामांकन में ज्यादा भीड़ दिख रहा है। वहीं नरकटियागंज बीडीओ सतीश कुमार भीड़ को देखकर पूरे दिन माइक से निर्देश देते दिखे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भीड़ ने कोरोना गाइडलाइन को पूरी तरह भूलकर पंचायत चुनाव के लिए कमर कस लिया गया है।पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिए नामांकन चल रहा है जिसका आज पहला दिन है।