संपादक म0 मंजर आलम
बगहा
बगहा नगर क्षेत्र के काली मंदिर परिसर में पिछले एक सप्ताह से चल रहे गणेश पूजा का आयोजन गुरुवार की रात्रि को पूरे श्रद्धा के साथ सम्पन्न किया गया।यह गणेश पूजनोत्सव 10 सितम्बर से मनाया जा रहा था किन्तु गुरुवार की रात्रि 8:00 बजे से 11:40 बजे तक पूजा तथा हवन किया गया। वही पूजा समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण हेतु 56 भोग रूपी व्यंजन बनाया गया जो प्रसाद स्वरूप श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।
इस पूजन समारोह के अध्यक्ष रहे विक्की पांडे तथा उपाध्यक्ष राजा कुमार इन दोनों सदस्यों के सौजन्य से पूजन समारोह शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न किया गया साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर सामाजिक दूरी का भी विशेष रूप से ध्यान दिया गया।