चौतरवा संवादाता की रिपोर्ट
◆ ग्रामीणों ने इसे विरोधियों की सोची समझी साजिश बताया
बगहा एक प्रखंड अंतर्गत बसवरिया पंचायत के एक भावी मुखिया प्रत्याशी के विरुद्ध सेक्टर पदाधिकारी संजीव कुमार ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को ले प्राथमिकी संख्या 277/2021 दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक बसवरिया पंचायत भ्रमण के क्रम में बसवरिया गांव निवासी रौंशन तिवारी के दरवाजे पर भीड़ इकट्ठा थी।कुछ लोग भोजन करते हुए भी देखे गए।आचार संहिता में बिना किसी अनुमति के व्यापक रूप से एक स्थान पर भीड़ इकट्ठा होने उचित नहीं है। वही अन्य कई पंचायतों में चुनाव को लेकर कई प्रत्याशियों द्वारा अधिक संख्या में चुनाव प्रचार धड़ल्ले से किया जा रहा है। प्रबुद्धों की माने तो उक्त पंचायत में श्री तिवारी के विरुद्ध विरोधियों के द्वारा साजिश का परिणाम है। वही इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि श्री तिवारी की बढ़ती लोकप्रियता बहुत से लोगों को रास नही आ रही थी। सो यह कार्य विरोधियों की हतासा में सोची समझी साजिश है।