गंडक पार धनहा थान क्षेत्र मे हो रहा अबैध बालू खनन अस्तित्व पे बना खतरा

संपादक म0 मंजर आलम

प0 चम्पारण बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के बरवा पंचायत के बांसी नदी से सिसवा घाट पर अवैध बालू का खनन अभी भी जारी है।बताते चलें कि बरवा पंचायत के सिसवा घाट पर नाव से दिन रात में सैकड़ों मजदूर नदी से बालू निकाल कर उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं। जबकि सरकार के द्वारा लाख प्रतिबन्ध लगाने के बावजूद भी बालू माफिया सक्रिय दिख रहे है। पुलिस प्रशासन के नजर के सामने भी बालू खनन किया जाता है।जिसे प्रतिदिन बालू की कालाबाजारी हो रही है। बालू माफिया सिसवा खाट पर निर्भीक और बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है, हलाकि शिसवा घाट कटाव क्षेत्र है जिसे लोग भयभीत है और सरकार के प्रतिबन्ध के बाद भी अबैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसे गांव के अस्तित्व पे भारी खतरा मंडराने लगा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि प्रतिदिन बालू का खनन किया जाता है। जिसका वीडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है लेकिन प्रसासन को भनक तक नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *