मैनाटांड़ (सुनिल गिरि )
मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के भंगहा थाना के अंतर्गत बेहरी गांव से बुधवार की देर रात शराब पीकर हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पियक्कड़ बेहरी गांव का ही रहने वाला रंजीत दत्त है। एसआई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गिरफ्तार आरोपी के घर के आसपास से गुप्त सूचना मिली की शराब पीकर एक पियक्कड़ हल्ला-हंगामा कर रहा है। जिसके बाद गश्ती दल को मौके पर भेजा गया तो आरोपी शराब के नशे की हालत में हंगामा करते पकड़ा गया। जिसके बाद आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया। थाने में ब्रेथ एनालाइजर से जांच में आरोपी के शराब पिए होने की पुष्टि हुई। इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराने के बाद गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया।