मैनाटांड़ ( सुनिल गिरि )
इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल इनारवा बीओपी के जवानों ने तस्करी के दो मवेशी को बुधवार की रात मुक्त कराया। 47वीं बटालियन के इनारवा कैंप के उप सहायक सेनानायक खैरनार अभिजीत कैलाश ने बताया कि बुधवार देर शाम गुप्त सूचना मिली कि तस्कर कुछ मवेशियों को भारत से नेपाल में प्रवेश कराने के फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम लीडर रामविलास यादव के नेतृत्व में नाका लगा दिया गया। पिलर संख्या 419/18 के समीप से कुछ मवेशियों का झुंड दिखाई दिया। तब तक तस्करों की नजर एसएसबी जवानों पर पड़ गयी। एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर मवेशी को छोड़ कर नेपाली क्षेत्र की तरफ भागने लगे। मौके से एसएसबी जवानों ने दो मवेशियों को मुक्त कराया। मौके से शिकारपुर थाना क्षेत्र पडरिया निवासी लालधर यादव को गिरफ्तार किया। मवेशी व गिरफ्तार तस्कर को इनरवा पुलिस को सौंप दिया है। वहीं इनरवा बीओपी जवानों ने पिलर संख्या 419 के समीप से भी एक मवेशी को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है।