मैनाटांड ( प० चम्पारण )
कोर्ट परिवाद के आधार पर जमीनी विवाद में तीन लोगों के विरुद्ध इनरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनरवा थाना के शाहपुर परसौनी गांव के इलायची देवी ने न्यायालय मे आवेदन देकर जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने को लेकर शाहपुर परसौनी के धनराज महतो, ओमप्रकाश महतो एंव दिलदेहनी देवी को आरोपित की है। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर इलायची देवी के आवेदन पर उक्त तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।