मैनाटांड ( प० चम्पारण )
अंचल के स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह एवं अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन ने थाने में जनता दरबार लगाकर दो मामलों की सुनवाई की। दोनों मामले का सुनवाई के बाद ऑन स्पॉट निष्पादन हो गया। दोनों पक्षों की रजामंदी से न्यायिक बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले का निष्पादन किया गया। सीओ ने कहा कि साधारण भूमि विवादों को निबटारा आसानी से संभव है। इसके लिए दोनों पक्षों को थोड़ी उदारता व ईमानदारी दिखाने की जरूरत है। प्रशासन की कोशिश है कि छोटे मोटे भूमि विवादों का निबटारा कर दिया जाए ताकि यह लड़ाई झगड़े की भविष्य में वजह नहीं बन सके। ऐसे विवादों के निबटारे के लिए लोगों को थाने में आयोजित जनता दरबार का लाभ उठाना चाहिए।