मझौलिया से बबलू कुमार की रिपोर्ट
मझौलिया थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया पुलिस ने बीती रात्रि एक ट्रक पर तीन ड्राम स्प्रीट पकड़ा है। इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जौकटिया में स्प्रीट की खेत उतरने वाली है ।खबर मिलते ही उन्होंने छापेमारी कर वक्त ट्रक लदा चावल सहित 5 ड्राम स्प्रिट को जप्त किया है। उन्होंने बताया कि चंद्रभूषण दुबे के घर के बगल में ट्रक खड़ा कर स्प्रीट को ट्रक से उतारा जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक से 3 ड्राम पकड़ा गया है वहीं हेमंत साह के घर के पीछे गन्ने के खेत से दो ड्राम स्प्रीट पकड़ा गया है ।उन्होंने बताया कि मां दुर्गा इंडस्ट्रीज सासाराम से 150 क्विंटल चावल लेकर 2 सितंबर को ट्रक चला था ।जिसको सुनील ट्रेडर्स बुधिया मिल परशुरामपुर जाना था। यह ट्रक यूपी नंबर की है ।ट्रक नम्बर up 51 at 4040 है।उन्होंने बताया की इस स्प्रीट कारोबारी में कुछ सफेद पोश समेत और कारोबारी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इस मामले में तकरीबन आधा दर्जन लोगों को नामजद किया जा रहा है जिसमें पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण के कारोबारी शामिल है। वहीं उन्होंने बताया कि फिर गुप्त सूचना मिली जिस पर मझौलिया थाना के दरोगा बाल्मीकि कुमार को भेजकर जौकटिया के धनौती नदी से दो ड्राम स्प्रीट पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि कुल 7 ड्राम में 14 सौ लीटर स्प्रिट जप्त की गई है ।उन्होंने यह भी बताया की ट्रक से चावल को लादकर सासाराम से आ रही थी उसमे से रास्ता में कहा उतरा गया है उसका भी पता किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि ट्रक से 170 बोरी 25 केजी का चावल मिला है ।उन्होंने बताया कि चावल की आड़ में यह स्प्रीट कि ब्यवसाय किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि यह छापेमारी बीती रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह तक चली है। इस छापेमारी में थानाध्यक्ष अशोक कुमार, समेत दरोगा ललन राम, जमदार सुधांशु शेखर सिंह, बीएमपी बल आदि शामिल रहे। उन्होंने बताया कि कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इन पर सीसीए के तहत मामला भी चलेगा।इनमे बहुत से लोगो पर पूर्व में भी मामला दर्ज है।