मझौलिया से बबलू कुमार की रिपोर्ट
मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया बिनटोली वार्ड नंबर 9 में एक 8 वर्षीय बच्ची का पैर फिसलने से महवा चेवर में डूबने से मौत हो गयी है। इस संदर्भ में बताया जाता है कि वह घर से शौच करने के लिए निकली थी तभी उसका पैर फिसलने से यह घटना घट गई है।शव को स्थानीय गोताखोरों द्वारा निकाला गया ।सूचना मिलते ही मझौलिया थाना से जमादार संजय कुमार मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा है ।शव की पहचान विनोद साह की 8 वर्षीय पुत्री कबूतरी कुमारी के रूप में हुई है। इस संदर्भ में स्थानीय समाजसेवी अरविंद कुमार ने बताया है कि यह लोग गरीबी रेखा से नीचे के गुजर बसर करने वाले लोग हैं ।उन्होंने अंचलाधिकारी से परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है ।इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सूरजकांत से पूछने पर उन्होंने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त हुई है। मौके पर राजस्व कर्मचारी को भेजकर जांच रिपोर्ट मांगा जा रहा है जा रहा है। जांच रिपोर्ट मिलने पर पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दी जाएगी।