कुशीनगर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट कुशीनगर । शुक्रवार को जनपद के प्रभारी मंत्री , राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं अन्य विभागों के साथ समीक्षा बैठक की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। *समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा कानून व्यवस्था एवं अपराध के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया जिसमें गौतस्करों, गैंगेस्टर, पुलिस मुठभेड़ में की जा रही कार्यवाही एवं जनसुनवाई, मिशन शक्ति व अन्य पुलिसिंग के संबंध में प्रभारी मंत्री सहित जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।