कुशीनगर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
कुशीनगर । कोतवाली पडरौना के बांसी चौकी क्षेत्रान्तर्गत कुछ शातिर बदमाशों के होने कि सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है, इस सूचना पर थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गयी है। मुठभेड़ जारी है, मौके पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर व अपर पुलिस अधीक्षक पहुंच रहे हैं।