बागड़ कुंअर+2 विद्यालय में शिक्षक दिवस पर विधायक ने समां बांधा

एमएलसी कई पूर्व प्राचार्य सहित दर्जनों गणमान्य लोग भी शामिल लौरिया से आशीष पाण्डे की रिपोर्ट

लौरिया। नफरत की लाठी तोड़ो,लालच का खंजर फेंकों देश प्रेमियों,आपस में प्रेम करो देशवासियों जब यह गीत लौरिया विधायक विनय बिहारी ने शहर के बागड़ कुंअर+2 विद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाना गाया तो वहां उस्पस्थित विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं सहित अन्य लोग भी उस गाना में तालियां बजाने और थिरकने से अपने को रोक नहीं पाए। वहीं जब विधायक श्री बिहारी ने कर्मा फिल्म का गाना हम जीएंगे,हम मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए,जब गाना प्रस्तुत किया तो सभी अपने को थिरकने और साथ में गाना गाने से रोक नहीं पाए। कार्यक्रम था बीकेजी विद्यालय में शिक्षक दिवस का,जहां इस अवसर पर यहां लोग पहुंचे थे। इधर विधायक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे।उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी से वंश चले,बेटीए से नाता, बटवा केतना पिटाता, काहे बेटी बुझेलू बलाय कहा तो छात्राएं तालियां बजाकर उनका सम्मान किया। विधायक ने कहा कि यह विद्यालय जिला के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में एक है। विशिष्ट अतिथि एमएलसी अफाक अहमद ने कहा कि शिक्षक दिवस पर मैं यहां पहुंचकर अभिभूत हूं। इस विद्यालय की छात्राओं द्वारा जो शिक्षा, एक दूसरे के प्रति सद्भावना रखने, सभी जातियों को एकसूत्र में पीरो कर चलने की आदि बातों पर जो विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से परोसकर समझाया है,वह अविष्मरणीय है। इधर विद्यालय की छात्राओं में तम्मना,पलक,पल्लवी, सांवली, अनुष्का,प्रिय,रीता आदि ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अतिथियों को भाव विभोर कर दिया और सभी ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।वहीं विद्यालय के प्राचार्य द्वारिकानाथ ने कहा कि इस विद्यालय की कई छात्राएं डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक,दारोगा आदि पदों को सुशोभित कर रही हैं। इस विद्यालय में योग्य शिक्षकों की कमी नहीं है। सभी शिक्षक अपना सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने का काम करते हैं। वहीं विद्यालय के पूर्व प्राचार्य भोट चतुर्वेदी,जितेन्द्र चतुर्वेदी के साथ कई गणमान्य लोगों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर बीडीओ संजीव कुमार,सीओ नितेश कुमार सेठ,बब्लू राव शिक्षक,प्राचार्य मजीस्टर राव,मदन चतुर्वेदी, बीरेंद्र उपाध्याय,बच्चा ओझा आदि एवंम नगरपंचायत की सभापति के पति संजय कुमार,लड्डू सिंह,धनवीर यादव सहित सैकड़ों सम्मानित व्यक्ति और विद्यालय की छात्राओं उपस्थित रहे।

Share This Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You are not allowed to copy text