गंदे पानी पारकर पढ़ने जाते हैं स्कूल के बच्चे

बगहा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 डूमवालिया में जल जमाव से स्थानीय लोगों व स्कूली बच्चों को परशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इधर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। हल्की बारिश होते ही नगर के लग भग सभी वार्डो में जल जमाव हो जाता है। जिससे नगर परिषद के सारे दावे की पोल खोल जाता है। जैसा ही ताजा मामला वार्ड संख्या 9 डूमवालिय का है जहां गंदे बाबूदार पानी को पार कर स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग जानें को मजबूर है। इतनी परचंद गर्मी में गंदे पानी को पार बच्चें लिटिल फ्लावर एकेडमी में जाते है। जिससे बच्चों को गम्भीर बीमारी हो न जाए यह डर परिजनों को सता रहीं है लेकीन इस ओर नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं है। बताते चलें की महज कुछ ही दूरी पर वार्ड पार्षद साहब का घर भी है और उनका आना जाना लगा रहता है लेकीन इस ओर उनका भी ध्यान नहीं जाया है। जिससे यह पता चलता है की नगर परिषद के विकास का जो डिंडुरा पीटा जा रहा है वह सारे दावे पर पानी फिरता दिख रहा है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस गंदे पानी को स्कूली बच्चे समेत लग भग एक दर्जन से अधिक घर के लोग पार करते है। अब मच्छर का प्रकॉप बड़ता जा रहा है। और लोगों के घरों में बिसैले साप जा कर हमला न कर दे यह डर सतता रहता है। परिजन डरते डरते अपने बच्चें को पढ़ने भेज रहें है की कोई साप ने काट ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *