लौरिया से आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट
लौरिया। अभिभावकों ने अपने बच्चों को नहीं भेजा विधालय। मंगलवार के दिन भी विधालय के प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के विरुद्ध अभिभावकों व ग्रामीणों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। आरोपी प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक पर कारवाई होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात ग्रामीणों ने कही। वहीं सुचना पर बीडीओ संजीव कुमार अंचल अधिकारी नीतेश कुमार सेठ पहुंचे। घंटों मशक्कत के बाद भी नहीं माने ग्रामीण। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सौराहा में मंगलवार के दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा गया। बता दें की ग्रामीण व अभिभावकों का आरोप है की प्रधान शिक्षक राजेश कुमार प्रसाद एवं सहायक शिक्षक संजय सिंह द्वारा विधालय के छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया है साथ ही विधालय में पठन पाठन के साथ मध्यान्ह भोजन मेनु के हिसाब से तथा ससमयनही मिलता है। इस संबंध में ग्रामीण मुन्ना प्रसाद अखिलेश कुमार लोरिक यादव रामयश यादव मनोज कुशवाहा संजय शर्मा दयाशंकर पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार राव शिवनारायण ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विधालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन में जुटे रहे। बीडीओ संजीव कुमार एवं सीओ नीतीश कुमार सेठ भी ग्रामीण की लिखित शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे।उन्होंने जांचकर अग्रतर कारवाई करने की बात कही।घंटों ग्रामीणों को समझाते रहे।फिर भी अभिभावक नहीं माने। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक पर तत्काल कारवाई की मांग पर अंडे रहे। वहीं विधालय में पाठन सहित मध्यान्ह भोजन भी नहीं बना। मंगलवार के दिन भी ग्रामीण उग्र दिखे। कारवाई होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। वहीं इस संबंध में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार प्रसाद ने बताया की गांव के दो आदमी ही राजनीति से प्रेरित होकर ग्रामीण को उकसा रहे हैं। आरोप बेबुनियाद है।