दुकान व मकान में बाढ़ का पानी घुसने से हुई लाखो की क्षति

मुजफ्फरपुर (बिहार )

मुज़फ़्फ़रपुर सकरा प्रखंड में झमाझम बारिश व बाढ़ से कदाने नदी उफान पर है। सोनबरसा के पास कुलेशरा गांव में महुआ से मुज़फ़्फ़रपुर जाने वाली सड़क पर दो फीट से तीन फीट पानी बह रहा है। इससे यातायात प्रभावित हो गया है व सड़क पर ज्यादा दिन से पानी लगने की वजह से गढढे हो गये है जिससे राहगीरों को बहुत ही परेशानी हो रही है। प्रभावित गांव के परिवार ऊंचे जगह पर शरण लेने को विवश हैं।साथ ही कुलेशरा गांव में पुल के निकट श्री गणेश ट्रेडर्स खाद सामग्री आटा चक्की  दुकान व पीछे घर था। जिसमे पूरी तरह से पानी घुस चुका है जिससे लाखो का नुकसान हो चुका है।  पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान में पानी घुसने की वजह से लगभग दस लाख का नुकसान हो गया है। व खाने खाने को नही है आटा चक्की भी था वो भी पूरी तरह पानी घुसने से बंद हो चुका है। प्रशासन की तरफ से कोई भी सुविधा नही मिला है  कोई जनप्रतिनिधि देखने भी नही आये की कोई कैसे जी रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *