बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
नरकटियागंज के एसडीएम आईएएस अधिकारी, श्रीमती साहिला और एसडीपीओ ,कुंदन कुमार के नेतृत्व में कई क्लिनिको पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों के कारनामे को देख अधिकारी भी दंग रह गए ,छापेमारी के दौरान कॉलेज रोड स्थित, डॉ बीके चौहान के चौहान हेल्थ केयर पर कार्रवाई के दौरान उनके सर्टिफिकेट को जांच के लिए जप्त करने की कार्रवाई की गई, कार्रवाई की भनक लगते ही डॉक्टर चौहान फरार हो गए, तो वहीं अस्पताल के पीछे कृषि बाजार समिति रोड स्थित ,सद्दाम के क्लीनिक पर छापेमारी के दौरान ऑपरेशन किए हुए करीब 8 मरीज पाए गए ,जिन्हें अधिकारियों के आदेश पर अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट करने की कार्रवाई की गई, और सद्दाम को हिरासत में ले लिया गया है ,जबकि नंदपुर स्थित,डॉक्टर ए के गुरो छापेमारी की भनक लगते ही क्लीनिक में ताला जल कर फरार हो गए, अधिकारियों की टीम ने गैस कटर मंगवाकर जब क्लीनिक खोला तो यहां ऑपरेशन किए गए 4 मरीज पाए गए ,जिनमें महिलाएं भी शामिल थी, यहां के सभी मरीजों को अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट करने की कार्यवाही की गई, पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की भनक लगते ही सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से संचालित होने वाले निजी क्लीनिक और जांच घर बंद करने में सफल हो गए, मामले में एसडीएम, श्रीमती शाहिला ने कहा के औचक निरीक्षण के दौरान उक्त कार्रवाई की गई ,जहां बिना रजिस्ट्रेशन के निजी क्लीनिक के संचालक और बिना किसी डिग्री के डॉक्टरों द्वारा इलाज से लेकर ऑपरेशन करने की हैरतअंगेज मामले सामने आए हैं ,मौके पर थाना अध्यक्ष, अजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ सुधीर कुमार, डॉ सुनील कुमार,सिटी मैनेजर रितेश कुमार गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।