मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र में किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर घायल करने के मामले में इनरवा पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। जबकि मामले में अन्य आरोपी अभी फरार है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि किशोरी से छेड़खानी व जख्मी करने के आरोप में झझरी गांव निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बता दें कि बीते माह इनरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से शौच करने गई, एक किशोरी के साथ 25 वर्षीय युवक ने छेड़छाड़ करते हुए उसे घायल कर दिया था। किशोरी के मां के आवेदन पर पुलिस ने सूरज कुमार के साथ चार लोगों पर प्राथमिक की दर्ज किया था।