मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के सकरौल से मैनाटांड़ जाने वाली सड़क पर छापेमारी कर 12 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जप्त गांजा की लगभग कीमत 2 लाख रुपया बताया जा रहा है। बता दे की मद्य निषेध विभाग की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। मद्य निषेध विभाग के उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने तस्करों के पास से एक पल्सर बाइक भी जप्त किया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दरअसल उत्पाद विभाग की टीम शराब के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में आते देखे गए।वाहन जांच एवं टीम को देखते हुए दोनों भागने का प्रयास करने लगे जिस पर टीम के लोगों ने उन्हें पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से गाजा बरामद हुआ। उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के बैरिया वार्ड नंबर 9 निवासी अवध पटेल एवं खमहिया वार्ड नंबर 9 निवासी हसन मियां के रूप में की गई है। दोनों तस्करों पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।