बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
लौरिया थाना क्षेत्र से कालाबाजारी के लिए रखे गए 123 बोरा यूरिया खाद को प्रशासन द्वारा जप्त किया गया है, इस संबंध में संवाददाता को पता चला है कि पूर्व मुखिया के घर के नजदीक से यूरिया खाद बरामद किया गया है,जिसे दो अलग-अलग जगहों से कुल 123 बोरा यूरिया खाद मिला है, इस संबंध में ,लोरिया कृषि विभाग के पदाधिकारी, देवआनंद कुमार ने संवाददाता को बताया कि यूपी का123 बोरा फ्लो ओयूरिया बरामद किया गया है ,फिलहाल सभी बोरा को जप्त कर जबती सूची बनाकर थाना भेज दिया गया है,इन दिनों जहां एक तरफ यूरिया के लिए किसानों में हाहाकार व घमासान मचा हुआ है,वहीं दूसरी तरफ कालाबाजारी करने वालों की चांदी कट रही है, बगल में यूपी और नेपाल होने का फायदा कालाबाजारी करने वाले उठा करके माल बटोरने में लग गए हैं,वहीं यूरिया के लिए किसान मारामारी पर उतर गए है, किसानों में घमासान मचा हुआ है, प्रशासन के इस अहम मुहिम से पूरे क्षेत्र में कलाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गई है, जिला प्रशासन द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है, जिससे किसानों के अंदर खुशी का माहौल है।