मैनाटांड़। भारत नेपाल सीमा से तस्करी के तीन मवेशी को 47वीं बटालियन के इनरवा में तैनात एसएसबी जवानों ने मुक्त कराने मे सफलता पायी है। 47वीं बटालियन के इनरवा में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट रामा प्रसाद घोष ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 419/ 22 के समीप एसएसबी जवान ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान मवेशी भारत से नेपाल जाते दिखाई दिए। जब जवानों ने ललकारा तो तस्कर मवेशियों को छोड़कर नेपाल की ओर भाग गए। एसएसबी जवानों ने तस्करी की तीन मवेशी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए इनरवा पुलिस को सौंप दिया। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर मामले में कांड दर्ज कर जब्त मवेशियों को नजदीकी पशु फाटक को सौंप दिया गया है।