मैनाटांड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ के सभागार में मंगलवार को आयोजित सप्ताहिक बैठक में एएनएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय ने सभी एएनएम को अपने अपने हेल्थ सेंटर पर नियमित रूप से जाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की बात कही। इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच, एरिया में संपूर्ण टीकाकरण, परिवार नियोजन में लक्ष्य के अनुरूप बंध्याकरण, बरसात के समय में नवजात शिशु की देखभाल एवं नियमित टीकाकरण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गयी। बीएमसी प्रकाश कुमार ने बैठक में टीकाकरण की सफलता पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही कहा कि सभी एएनएम शत प्रतिशत टीकाकरण करें। मौके पर डाटा आपरेटर अजीत कुमार, काउंसलर राजकुमार, सुमित कुमार, एएनएम नर्मदा कुमारी, नूतन कुमारी, प्रियंका कुमारी, सती रानी, सुशीला कुमारी, गिरजा कुमारी सोनी कुमारी आदि मौजूद रहीं।