मैनाटांड़। इनरवा पुलिस ने नाग पंचमी महावीरी झंडा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए रविवार को इनरवा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग घरों से बाहर निकल आए और पुलिस को फ्लैग मार्च करते देख टकटकी लगाकर देखने लगे। इस दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि नाग पंचमी महावीर झंडा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है।यह फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होने दी जाएगी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पर्व त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय के आदेश पर पुलिस को कई भागों में अलग-अलग जगहों पर सोमवार के दिन तैनात किया गया है। मौके पर पुलिस के कई जवान एवं अधिकारी मौजूद रहे