मैनाटांड़। भंगहा पुलिस ने शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भंगहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि दो व्यक्ति नेपाल से पचरौता जंगल के समीप आ रहे थे पुलिस को शक होने पर उनकी तलाशी ली गई तो झोरा में छुपा कर रखें देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारियों की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के थूकहा निवासी रामपुकार साह एवं सहोदर थाना क्षेत्र के बेदोली निवासी विजय साह के रूप में की गई है। इन दोनों के पास से चार लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है। जिन पर मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि नाग पंचमी महावीरी झंडा को लेकर पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है।