मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत में स्वक्षता से समृद्धि BCC अभियान के अंतर्गत 10 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल से माननीय मुखिया रामदेव भगत की अध्यक्षता में सभी जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मियों की मौजूदगी में की गई। मुखिया रामदेव भगत ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पंचायत को ओडीएफ प्लस घोषित करना है। इसका अर्थ हुआ कि पंचायत पूर्व में खुले में शौच मुक्त तो हो ही गया था अब जल मुक्त और कचरा मुक्त भी बनने के कगार पर है। वही इनरवा पंचायत के पंचायत सचिव गोपेश कुमार ने बताया कि इनारवा पंचायत के ग्रामीणों के सहयोग एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सेवा शुल्क संग्रहण कार्य में इनारवा पंचायत का ग्राफ पूरे जिला में सबसे आगे है। पंचायत सचिव गोपेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी एवं उनकी टीम के बदौलत ही आज हम लोग इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी ने बताया कि मेरे द्वारा विद्यालय के बच्चों पंचायत के ग्रामीणों के साथ स्वच्छता पर चर्चा किया जा रहा है जिससे लोगों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि स्वच्छता से समृद्धि BCC अभियान के अंतर्गत पंचायत में अलग-अलग गतिविधि करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि इस अभियान से बहुत लोग प्रभावित भी हो रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की सभी योजनाओं में कचरा उठाव कार्य सबसे बेहतरीन है, क्योंकि घनी आबादी होने के कारण लोगों को कचरा फेंकने की जगह नहीं है इसमें सरकार के द्वारा इस पहल से हमें कचरा भी फेंकने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है अब स्वच्छता कर्मी घर घर आकर प्रतिदिन हमारे कचरे का उठाव कर रहे हैं।