मैनाटांड। प्रदेश में शराब से हो रही मौतों एवं स्वास्थ्य हानि एवं सरकार के पूर्ण शराबबंदी कानून को लेकर मानपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल गांव चक्रसन, गम्हरिया, मानपुर, पुरैनिया उरांव टोला आदि गांवों में मानपुर पुलिस ने शराबबंदी कानून के लिए जागरुकता अभियान चलाया। मानपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में गांवों में पहुंचे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी ने लोगों को शराब से दूर रहने की अपील की। थानाध्यक्ष कहा कि सरकार के निर्देश के आलोक में बिहार में शराब पूर्णतः बंद है। थानाध्यक्ष ने आदिवासी समाज के लोगों को समझाते हुए कहा कि शराब सेवन से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। मौके पर उपस्थित लोगों ने आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ ली। मौके पर दारोगा नीतीश कुमार, ग्रामीण शंकर उरांव, बलिराम उरांव महेंद्र उरांव आदि लोग मौजूद थे।