दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 129 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए नया टोलफ्री नंबर 1800-1800 और 1800-2021 लांच किया है। पीएनबी के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा कि इस कदम से ग्राहकों को बैंक की ग्राहक सेवा टीम से संपर्क करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि नए टोलफ्री नंबर पर हमारी ग्राहक सेवा टीम के सदस्य 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेंगे और कई भाषाओं में सहायता प्रदान करेंगे। इसके अलावा बैंक की ओर से मोबाइल बैंकिंग एप पीएनबी वन पर ई-मार्केटप्लेस और इंस्टेंट क्यूआर, प्री- अप्रूव्ड बिजनेस लोन (पीएबीएल), सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी), केसीसी, पीएनबी ई-स्वार और पीएनबी मेटावर्स जैसी अन्य डिजिटल सुविधाएं भी शुरू की गई हैं। स्थापना दिवस पर प्रधान कार्यालय में आयोजित समारोह में कार्यपालक निदेशक विजय दूबे, कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।