मैनाटांड। थाना क्षेत्र के इनरवा पुरैनिया गांव के बीच सरेह में लगी आग से दस कट्ठा खेत में गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी। घटना गुरुवार की दोपहर की है। मिली जानकारी के अनुसार पुरैनिया निवासी संजय साहू के दस कट्ठा खेत में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। गांव के लोग जब तक पहुंचते तब तक पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-देखते दस कट्ठा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गई। पीड़ित किसान ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कोई जलती हुई बीड़ी खेत में फेंक दिया है, जिससे आग लगी है।