मैनाटांड़(प०चम्पारण)
पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र स्थित मर्जदवा ढाला से पश्चिम मंगलवार की सुबह नरकटियागंज- रक्सौल ट्रैक पर मिली अज्ञात लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि संभावना व्यक्त की जा रही है कि रात में किसी ट्रेन से कटकर लगभग 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। शव टुकड़ों में बंटा था। ग्रामीणों ने बताया कि 35 वर्षीय युवक कुछ दिनों से मर्जदवा गांव में रह रहा था जिसका दिमागी हालत ठीक नहीं था।