थानाध्यक्ष ने की पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक

मैनाटांड। पुरुषोत्तमपुर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार ने थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी पुलिस कर्मी एवं चौकीदारों के साथ एक बैठक की। बेठक में थानाध्यक्ष ने सबसे पहले पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध बनाए रखने थाने में आए फरियादियों की सम्मानजनक उनके समस्याओं को गौर से सुनने का आवश्यक निर्देश दिए। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शराब से जुड़े लोगों एवं शराब का हेराफेरी करने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की भी हिदायत दी। साथ ही थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आप अपने अपने ग्रामीण क्षेत्र में शराब को लेकर विशेष नजर रखें। वहीं थानाध्यक्ष श्री कुमार ने केस के आई ओ को कांडों का अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिये। इधर बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के भौगोलिक क्षेत्रों का जायजा लेते हुए अन्य मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की। बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार,प्रशिक्षु पुअनि सतीश कुमार, अनंत कुमार,सअनि सुदामा चौबे,अरविंद पासवान चौकीदार बिजली यादव जनक पासवान प्रभु पासवान अवधेश राम बिजली कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *