मैनाटांड़। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन इनरवा के द्वारा सामुदायिक भवन खमिया में शनिवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मानव चिकित्सा के साथ-साथ पशुओं का भी चिकित्सा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी के ऑसिस्टेंट कमांडेंट गुलाब चौधरी व डॉक्टर गुरूवेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम गांव समाज में चलाकर मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा नि:शुल्क की जाती है और लोगों को इसका लाभ दिया जाता है।सरकार के गाइडलाइन के तहत लोगों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि आपके सहयोग के बिना एसएसबी अधूरी है। आप लोग अपना सहयोग दें हम आपकी सुरक्षा देने के लिए रात दिन तत्पर हैं। इस मौके पर इनरवा, खमिया व सेमरवारी सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ दिया गया। साथ ही दवा का वितरण भी किया गया। इस मौके पर अनुभवी चिकित्सक डाक्टरों की टीम के द्वारा पशु चिकित्सक सह कमांडेंट डॉ गुरूवेन्द्र सिंह के द्वारा लगभग 200 लोगों का चिकित्सा किया गया। वहीं 250 पशुओं का भी इलाज किया गया। इलाज के बाद दवा भी मुफ्त वितरण किया गया। कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट गुलाब चौधरी ने बताया कि एसएसबी हमेशा से बार्डर क्षेत्र में सेवा सुरक्षा बंधुत्व की तरह काम करती है और तरह-तरह के आयोजन भी किया करती है। कभी बच्चों के लिए विद्यालयों में कंप्यूटर कोर्स, खेलकूद, के मैदान में फुटबाल, वालीबाल, हाकी, कैरम बोर्ड सहित अन्य सामानों की आपूर्ति को पूर्ति करती है। समय-समय पर मेडिकल शिविर लगाकर मानव व पशुओं का इलाज भी किया जाता है। सीमावर्ती क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर हमारे जवानों के द्वारा पैनी नजर रखी जाती हैं।